इस्लाम के प्रसिद्ध विद्वान जाकिर नायक पर कार्यवाही करने से क्या लाभ है ? जाकिर जो भी बात कहता है वह कुरान व हदीस के आधार पर कहता है । इस्लाम के सभी आतंकवादी अपने जिहाद के पीछे कुरान की आयतों और हदीसो को ही बताते हैं । इस्लामी विद्वानों द्वारा कुरान की आयतों व हदीसों के दो अर्थ किए जा रहे हैं एक तो जिहादी अर्थ है जिसका अर्थ जब तक सारी दुनिया से काफिरों को खत्म न कर दिया जाए जिहाद चलना चाहिए व दूसरा अर्थ है कि यह उस समय की आयते हैं जब युद्ध चल रहा हो । सरकार के लिए चुनौती है कि वह आयतों के जिहादी अर्थ को किस प्रकार रोकेगी । जिहादी अर्थ को रोक पाना वर्तमान केन्द्र सरकार के बस की बात तो दिखाई नहीं देती है क्याेंकि पिछले दो वर्ष से केन्द्र में भाजपा की सरकार है । यह हाल तो जब है जबकि जाकिर नायक का पीस टीवी पूरे देश में कई वर्षों से दिखाया जाता है । यह बात विचारणीय है कि किसी सरकारी अधिकारी या नेता को यह पता नहीं चला जाकिर नायक के भाषण में कुछ गलत है । या जिन्हें पता चला जैसे भाजपा के नेता बलबीर पुंज या पूर्व नौकरशाह सतपाल मलिक उनकी किसी ने सुनी नहीं ।
यहां विषय यह है कि केवल जाकिर नायक पर कार्यवाही करने से बात नहीं बनेगी बल्कि कुरान की उन आयतों पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए जिनका जिहादी अर्थ हो पाना संभव है आैर इसके लिए भारतीय मुसलमानों को स्वयं आगे आना चाहिए । और यदि भारतीय मुसलमान इस ओर सोचने के लिए भी तैयार नहीं हैं तो यह कार्य कठाेरता पूर्वक सरकार को करना चाहिए । यहां यह भी विचारणीय है कि जाकिर नायक को सउदी अरब के सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से नवाजा गया है और सउदी अरब अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए भारत में मदरसे खोल रहा है । सरकार को उन मदरसों (जो सउदी इस्लामी विचारधारा को देश में फैला रहे हैं )पर भी रोक लगानी चाहिए । सरकार को यह भी समझना चाहिए कि भारत के लिए यह समस्या केवल आज की न होकर दशकों पुरानी है । सरकार को इस बात का पता चलाने के लिए भी एक आयाेग का गठन करना चाहिए कि भारत का बंटवारा क्याें हुआ था ? क्या इसके पीछे भी जिहाद ही जिम्मेंदार था ? कश्मारी में जिहाद क्यों किया जा रहा है ? पाकिस्तान भारत से दुश्मनी क्यों रखता है ?
क्या इन सभी का कारण जिहाद ही है यदि हां तो आयतों के जिहादी अर्थ पर तुरंत रोक लगाने का कार्य केन्द्र की भाजपा सरकार को करना चाहिए ।
क्या इन सभी का कारण जिहाद ही है यदि हां तो आयतों के जिहादी अर्थ पर तुरंत रोक लगाने का कार्य केन्द्र की भाजपा सरकार को करना चाहिए ।