Friday, August 5, 2016

जाकिर की गिरफ्तारी में जल्दबाजी नहीं !



पत्रांक-956-960                                                                     दिनांक-27/o07/2016

सेवा में,
श्री राजनाथ सिंह जी,
माननीय गृह मंत्री,
भारत सरकार,
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001
विषय :- जाकिर की गिरफ्तारी में जल्दबाजी नहीं !
संदर्भ :- दैनिक जागरण, गुरुग्राम, दिनांक-11 जुलाई, 2016
महोदय,
     आपकी सेवा में दैनिक जागरण में छपे समाचार की छाया प्रति भेजी जा रही है ! उक्त समाचार से यह जानकारी मिली है कि जेहादी, इस्लामी आतंकवाद का पोषक जाकिर नाईक हिन्दुस्थान सरकार की शिथिलता के कारण विदेश में बड़े मजे से रह रहा है, क्योंकि यहाँ की जाँच एजेंसियाँ उसके प्रति नरम हैं और उसे गिरफ्तार करने के मूड में नहीं हैं ! वैसे भी जाकिर नाईक को मुस्लिम लीग का सहारा मिलने के साथ-साथ दारुल उलूम देवबंद का भी प्रमाण-पत्र मिल गया है ! उसके पक्ष में आतंकवाद का पोषक न होने का फतवा दिया गया है !
यह सर्वविदित है कि मुस्लिम संगठन और कुछ सेक्यूलरिस्ट किसी भी जेहादी आतंकवादी को आतंकवादी न होने का प्रमाण-पत्र देते रहे हैं ! इतना ही नहीं भिन्न-भिन्न प्रकार के वक्तव्यों से सरकारी क्षेत्रों में और जनता में इतना भ्रम फैला देते हैं कि सरकार किसी भी जेहादी आतंकवादी को पकड़ने में और दंडित करने में डरने लगती है ! यह प्रक्रिया पिछले कई दशकों से इस्लामी संगठन बड़ी सफलतापूर्वक चला रहे हैं !
उत्तरप्रदेश के एक भाजपा नेता ने मायावती जी को कुछ अपशब्द कहे तो भाजपा ने तत्काल संभवतः अगले दिन उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया, परन्तु देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त भारतीय और जेहादी आतंकवादी आराम से घूमते रहते हैं, जनता को त्रस्त करते हैं और जेलों में यदि बंद हो गए तो चिकन बिरयानी खाते रहते हैं, ऐसा पढने-सुनने को मिला है !                
निवेदन है कि जाकिर नाईक जैसे घोर जेहादी मानसिकता फैलाने वाले व्यक्ति को अविलंब पकडकर उसे दंडित करने में देर न की जाए और अधिकतम उच्च न्यायालय तक अपील की छूट ही उसे मिलनी चाहिए ! उससे आगे अपील की छूट रद्द कर देनी आवश्यक है !     
   विश्वास है कि आप तत्काल संबंधित अधिकारियों को जाकिर नाईक के विरुद्ध अति तत्परता से जाँच पूरी करने और आगे की कार्रवाई चलाने के आदेश देंगे ! इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी भिजवाने का कष्ट करें ! सादर,

                                                                    भवदीय,

                                                         (डॉ. महेश चन्द्र गुप्त)
                                                           मुख्य परामर्शदाता
      प्रतिलिपि :-
1.       माननीय श्री मोहन राव जी भागवत, पूज्य सर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
हेडगेवार भवन, महाल, नागपुर - 440032
2.       डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी, कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद्, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022
3.       श्री प्रफुल्ल गोरडिया जी, महासचिव, भारतीय जनसंघ, 145, सुंदर नगर, नई दिल्ली
4.       श्री दिनेश चन्द्र त्यागी जी, महामंत्री, सांस्कृतिक गौरव संस्थान, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा प्राथमिकता !



पत्रांक-966-969                                                                     दिनांक-27/o07/2016

सेवा में,
श्री राजनाथ सिंह जी,
माननीय गृह मंत्री,
भारत सरकार,
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001
विषय :- कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा प्राथमिकता !
संदर्भ :- दैनिक जागरण, गुरुग्राम, दिनांक-11 जुलाई, 2016
महोदय,
     आपकी सेवा में दैनिक जागरण में छपे समाचार की छाया प्रति भेजी जा रही है ! सामान्य जनता यह समझ रही है कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी है तब से कश्मीर में अराजकता बढ़ी है अर्थात् अराजक तत्त्व इसलिए अधिक सक्रिय हो गए हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि भाजपा सरकार कमजोर सरकार होती है और उसमें कठोर कार्रवाई करने का साहस नहीं होता ! इसी आधार पर कश्मीर के पत्थरबाजों और अलगाववादियों ने भारी उपद्रव मचा रखा है ! साथ-साथ पाकिस्तान सरकार भी पूरी मुस्तैदी से जेहादियों को हिन्दुस्थान में घुसा रही है और गोलीबारी में तेजी लाई है !
चूँकि मामला केंद्र सरकार की कमजोरी से है और सरकार का दबदबा नहीं रह गया प्रतीत होता है, इसलिए आपके स्तर पर सुधार आवश्यक है ! साथ-साथ कश्मीर में हिन्दू पंडितों के पुनर्वास, पूर्व सैनिकों के कश्मीर में भूमि, धन और शस्त्र देकर बसाने, आतंकवादियों और पत्थरबाजों के दुस्साहस को पस्त करने सहित अति दृढ 3 वर्षीय, 5 वर्षीय,           10 वर्षीय और 20 वर्षीय नीति और योजना बना देने की कृपा करें ! इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी भिजवाने का कष्ट करें ! सादर,
                                                                 भवदीय,

                                                       (डॉ. महेश चन्द्र गुप्त)
                                                         मुख्य परामर्शदाता
      प्रतिलिपि :-
1.         माननीय श्री मोहन राव जी भागवत, पूज्य सर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, हेडगेवार भवन, महाल, नागपुर - 440032
2.         डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी, कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद्, संकटमोचन आश्रम, सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022
3.         श्री दिनेश चन्द्र त्यागी जी, महामंत्री, सांस्कृतिक गौरव संस्थान, संकटमोचन आश्रम, सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022