Friday, September 9, 2016

भाजपा का भ्रष्टाचार पर आंखे बंद कर देश की जनता को मूर्ख बनाने की कोशि‍श करना

    कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर भाजपा द्वारा यह कहा जाना कि कपिल शर्मा के अच्छे दिन आ गए है सत्य से मुंह छुपाना है । भाजपा यह बताए कि आज क्या किसी सरकारी महकमें में बिना रिश्वत के किसी काम की कल्पना की जा सकती है । भारत के लोगों को कपिल शर्मा की तारीफ करनी चाहिए कि उसने रिश्वत की शि‍कायत प्रधानमंत्री से करने की हिम्मत की । मोदी संघ के कार्यकर्ता होने के कारण देश के सरकारी दफ्तरों में शायद कभी नहीं गए जहां आज कोई काम बिना रिश्वत के की जाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती ।
   प्रधानमंत्री को चाहिए था कि वे भ्रष्टाचार निरोधी  टीम कपिल के पास भेजते और रिश्वत लेने  वालों को पकड़वाते। मेरा दावा है कि अगले ही दिन प्रधानमंत्री के ट्वटिर अकांउट पर हजारो लोगों केट्वीट आते जिसमे लोग  भ्रष्टाचार की शि‍कायत करते । आज की समस्या है कि यदि कोई किसी भ्रष्टाचारी को पकड़वाता है तो शेष बचे हुए भ्रष्टाचारी उसी व्यक्ति‍ का शोषण करने लगते है जिसने भ्रष्टाचार के विरूद्ध कदम उठाने का प्रयास किया ।
 एबीपी न्यूज ने दिखाया है कि बीएमसी में कितना अवैध निर्माण हुआ है और केवल उन्हीं लोगों के खि‍लाफ कार्यवाही की गयी है जिनके खि‍लाफ कार्यवाही करने का मन बीएमसी का हुआ है
   http://abpnews.abplive.in/bollywood/big-revelation-on-bmc-know-here-455149/

    यदि आप इस लेख से सहमत है और मानते हैं कि इसका प्रचार देशहित में आवश्यक है तो facebook पर share करना न भूलें ।