Thursday, May 24, 2018

याेगी जी करते हैं जनता से मजाक





ऐसा लगता है भाजपा को जनता से मजाक करने की आदत हो गयी है । जनता से यह कहना क‍ि वह वीडि‍यो बना कर मुख्यमंत्री जी को भेजे एक क्रूर मजाक है । यह कहना ऐसा है जैसे चींटी से कहा जाए क‍ि वह हाथी से लड़े । भाजपा व‍िपक्ष में रहते हुए हजारों करोड़ो के घोटालों के ल‍िए बसपा , सपा  व कांंग्रेस को दोषी ठहराती रही है । सबसे पहले मायावती , मुलायम स‍िंंह कांग्रेस के नेेताओं यहां आयकर के छापे लगने चाहिए । योगी जी को यह भी पता होगा क‍ि उत्तर प्रदेश की अदालतों में न्यायाधीशों के पेशकार खुलेआम र‍िश्वत लेते हैं तो उन्हें वहां कार्यवाही करनी चाहिए ।

इस खबर से स्पष्ट हो गया है कि भ्रष्टाचार की जड़े उच्च स्तर पर फैली हुई है । यह एक संगठित भ्रष्टाचार है जिससे एक आम आदमी नहीं निपट सकता है । योगी जी को पुराने समय के राजाओं की तरह भेष बदल कर सभी कार्यालयों , न्यायालयों में अपने आदमी भेजने चाहिए तो उन्हें पता चल जाएगा कि कोई कार्य बिना रिश्वत के कराना असंभव है ।


No comments: