Email : sgsgurgaon15@gmail.com
पत्रांक-919-922 दिनांक-15/o07/2016
सेवा में,
श्रीमती मेनका गाँधी
जी,
माननीया महिला एवं
बाल विकास मंत्री,
भारत सरकार,
शास्त्री भवन, नई
दिल्ली-110001
विषय :- तीन तलाक से मुक्ति का समय !
संदर्भ :- दैनिक जागरण, गुरुग्राम, दिनांक-07/05/2016
महोदया,
आपकी
सेवा में दैनिक जागरण में छपे लेख की छाया प्रति भेजी जा रही है ! वाशिंगटन स्थित
मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री तुफैल अहमद ने तार्किक ढंग
से मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक बोलकर उनके परित्याग की जो तलवार लटकी हुई है, सिद्ध
किया है कि यह अमानवीय और अन्यायपूर्ण है ! यह मुस्लिम परिवारों के हित में भी
नहीं है ! इसके कारण उनके परिवार उजड़ जाते हैं और बच्चे अनाथ हो जाते हैं, इसलिए
इस प्रथा को तत्काल निरस्त करना आवश्यक है !
कमाल की बात है कि हिंदुस्थान देश में मुसलमान
प्रथम दर्जे के नागरिक हैं, असंख्य सुविधाओं और आर्थिक प्रलोभनों के पिटारे उनके
लिए खुले हुए है, जेहादी मुसलमान देश के बड़े भू-भाग में हिन्दू लडकियों को
बहला-फुसला कर, उनका मूर्ख बनाकर उनके शारीरिक शोषण में जुटे होने की असंख्य
घटनाएँ निरंतर समाचार पत्रों में प्रकाशित होती हैं ! कुछ लोग हिन्दुओं को मूर्ख
कह सकते हैं, क्योंकि वे अपनी लडकियों को सुरक्षित नहीं रख सकते ! विचारणीय है कि
ऐसी स्थिति में हिंदुस्थान की दुर्बल, इच्छाशक्ति रहित सरकार इतना भी नहीं कर सकती
कि कम-से-कम लगभग 10 करोड़ मुस्लिम माताओं,
बहनों, बेटियों को इस अमानवीय संत्रास से मुक्त
कर सके ! विश्वास है कि आप
इस पर
शीघ्र कार्रवाई कराने में सफल होंगी ! सादर,
भवदीय,
(डॉ. महेश
चन्द्र गुप्त)
मुख्य
परामर्शदाता
प्रतिलिपि
:-
1.
डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी, कार्याध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद्,
संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्,
नई दिल्ली-110022
2.
श्री दिनेश चन्द्र त्यागी जी, महामंत्री,
सांस्कृतिक गौरव संस्थान, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022
3.
श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक जी, अध्यक्ष हिन्दू महासभा,हिन्दू महासभा भवन,
मंदिर मार्ग,
नई दिल्ली-110001