पत्रांक-937-942 दिनांक-19/o07/2016
सेवा में,
श्री राजनाथ सिंह जी,
माननीय गृह मंत्री,
भारत सरकार,
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001
विषय :- ओवैसी और जाकिर की चुनौती !
संदर्भ :- दैनिक जागरण, गुरुग्राम, दिनांक-19 जुलाई,
2016
महोदय,
आपकी सेवा में दैनिक जागरण में छपे लेख की छाया
प्रति भेजी जा रही है ! हमारी जानकारी के अनुसार जाकिर नाईक मराठी भाषी हिन्दू
नाईक परिवार की उपज है और पिछले लगभग कई दशकों से वह निरंतर कट्टर इस्लाम का
प्रचार करता रहा है ! यदि पीस टीवी को छोड़ भी दें तो वह अनेक चैनलों पर प्रकट होता
रहा है ! वह प्रभावशाली और जोरदार वक्ता है ! उसके मुकाबले का कोई वक्ता जो हिन्दू
धर्म की इतनी जोरदार वकालत कर सके शायद ही कोई होगा ! वैसे भी हिन्दू धर्म एक धर्म
है, मजहब नहीं और मजहब ही सिखाता है आपस में बैर करना ! इसलिए संलग्न लेख में ओवैसी
और जाकिर का गठबंधन हो गया बताया गया है और हिन्दुस्थान में जाकिर के समर्थकों की
और उनकी पैरवी करने वालों की संख्या बढने का उल्लेख किया गया है, क्योंकि –
1. सरकार उसके खिलाफ कोई कारगर कार्रवाई करने में
समर्थ नहीं है !
2. वैसे भी वर्तमान भारत सरकार की आंतरिक सुरक्षा के
मामले में कोई साख/इक्बाल नहीं है !
3. जेहादी आतंकवादी देश में पिछली कांग्रेसी सरकारों
के शासन की तरह मजे में हैं और हिन्दुस्थान में मस्ती मार रहे हैं ! यदि जेलों में
भी होते हैं तो ठाठ से खाते-पीते हैं और हवाई जहाजों में सरकारी पैसे से घूमते हैं
और सैंकड़ों सैनिकों की सुरक्षा में उसी तरह से रहते हैं जैसे किसी देश का
राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री हो !
यह आश्चर्य की बात है कि हिन्दुस्थान की सरकार
इतनी मजबूत है कि कट्टर जेहादी और मुल्ला-मौलवियों और अलगाववादियों के कारनामों और
वचनों का विरोध करने वाले डॉ.
प्रवीण भाई तोगडिया, साध्वी प्राची, साक्षी महाराज और योगी जी का बचाव करने
से
कन्नी काटती है !
निवेदन है कि कृपया कुछ दृढ़ता बरतें और आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के चिंतामणि
में लिखे वाक्य को सदा सामने रखें !
वह आदमी भी क्या जिसे लोग हथेली पर रसगुल्ले की तरह रखकर निगल जाएं
!
यह बात सरकार के संबंध में भी उतनी ही लागू होती है ! सादर,
भवदीय,
(डॉ. महेश चन्द्र गुप्त)
मुख्य परामर्शदाता
प्रतिलिपि :-
1. माननीय श्री
मोहन राव जी भागवत, पूज्य सर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
हेडगेवार भवन, महाल,
नागपुर
2. डॉक्टर
प्रवीण भाई तोगड़िया जी, कार्याध्यक्ष,
विश्व हिन्दू परिषद्, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्,
नई दिल्ली-110022
3. श्री
प्रफुल्ल गोरडिया जी, महासचिव, भारतीय जनसंघ, 145, सुंदर नगर, नई दिल्ली
4. लेफ्टिनेंट
जनरल निरंजन सिंह मलिक जी, 1382, अरुण विहार, सेक्टर-37,
नोएडा-201303
5.
श्री राजीव सचान जी, सहायक संपादक, दैनिक जागरण, एससीओ-40, सेकेण्ड फ्लोर,
ओल्ड ज्युडिशियल काम्प्लेक्स, सिविल लाइन्स,
गुडगाँव
No comments:
Post a Comment