पत्रांक-932-936 दिनांक-19/o07/2016
सेवा में,
श्री राजनाथ सिंह जी,
माननीय गृह मंत्री,
भारत सरकार,
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली-110001
विषय :- नाम पाक काम नापाक !
संदर्भ :- दैनिक जागरण, गुरुग्राम, दिनांक-19 जुलाई,
2016
महोदय,
उक्त समाचार से यह जानकारी मिली है कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित
आतंकवाद और अलगाववाद के विरुद्ध पूरी संसद एकजुट दिखाई पड़ी ! हो सकता है कि यह
भारत सरकार और आपके प्रयत्नों के फलस्वरूप हो सका हो ! आपने पाकिस्तान को कड़े
शब्दों में फटकार लगाई और यह भी कहा कि नाम तो पाक है पर काम नापाक है
! स्पष्ट है कि भारत सरकार वाक्.शूर है, किंतु कार्यशूर नहीं है ! यदि
पाकिस्तान नापाक है तो भारत सरकार नाकाम है !
पिछले
दो वर्षों में कश्मीर मोर्चे पर –
1. अनेक पाकिस्तानी और आतंकी आक्रमणों से अनेक
हिंदुस्थानी मारे गए और अनेक घायल हुए !
2. पाकिस्तानियों और कश्मीरी अलगाववादियों और
पत्थरबाजों के आक्रमणों से अनेक हिंदुस्थानी जवान, अफसर मारे गए हैं और अनेक घायल
हुए हैं !
3. वर्तमान केन्द्रीय सरकार की कोई दीर्घकालीन
कश्मीर नीति नहीं है और न ही कोई सोच है ! हिंदुस्थानी जवान मरने दो और पत्थरबाजों
को छोड़ते रहो, यह अल्पकालीन नीति है !
अब तो भारत सरकार ने कमाल का निर्णय लिया है, जिसके अनुसार कश्मीरी अलगाववादियों
और पत्थरबाजों को तितर-बितर करने के लिए छर्रे वाली गोलियों के बजाय पानी का फव्वारा
और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जाएगा यानि देशविरोधी अलगाववादियों को संदेश दे दिया
गया है कि वे जवानों को मारते रहें और चूँकि जवान तो मरने के लिए बने हैं, इसलिए
उन्हें भूखे भेडियों के सामने निःशस्त्र डाला
सकता है !
वाह रे भारत सरकार, यह दो वर्षों की सफलता और उपलब्धि है !
कश्मीर और पाकिस्तान के संबंध में तो कोई निश्चित नीति नहीं है, साथ-साथ
चीन के प्रति भी कोई सुनिश्चित नीति नहीं है ! कृपया बधाई स्वीकारें !
सादर,
भवदीय,
(डॉ. महेश चन्द्र गुप्त)
मुख्य परामर्शदाता
प्रतिलिपि :-
1. माननीय श्री
मोहन राव जी भागवत, पूज्य सर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
हेडगेवार भवन, महाल,
नागपुर
2. डॉक्टर
प्रवीण भाई तोगड़िया जी, कार्याध्यक्ष,
विश्व हिन्दू परिषद्, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्,
नई दिल्ली-110022
3. श्री
प्रफुल्ल गोरडिया जी, महासचिव, भारतीय जनसंघ, 145, सुंदर नगर, नई दिल्ली
4. श्री
दिनेश चन्द्र त्यागी जी, महामंत्री, सांस्कृतिक गौरव संस्थान, संकटमोचन आश्रम,
सेक्टर-6, रामकृष्णपुरम्, नई दिल्ली-110022
No comments:
Post a Comment