Friday, June 17, 2016

भाजपा पत्रकारों की तरह नहीं सत्तारूढ़ दल की तरह काम करे

     भाजपा के विभि‍न्न वरिष्ठ नेताओं जैसे बाबू हुकुम सिंह राजेन्द्र अग्रवाल  द्वारा हिदुओं के पलायन की सूची जारी की रही है अथवा समाचार दिए जा रहे हैं । यहां पर विषय यह है कि क्या यह पलायन केवल उत्तर प्रदेश में ही हो रहा है । वास्तविक स्थ‍िति यह है कि पलायन हर उस स्थान पर हो रहा है जहां मुसलमानों की आबादी बढ़ती जा रही है। चाहे वह कोई भी प्रदेश हो । भाजपा को यह समझना चाहिए कि आज वह केन्द्र में सत्ता में है और भारत के कई राज्यों में भी भाजपा की सरकारे चल रही है । 
        समस्या मुसलमानों की इस सोच में है कि शरीयत का शासन सर्वश्रेष्ठ है और वे परिवार नियोजन नहीं  अपनाएगें । दारूल उलूम देवबंद ने इस पर फतवा भी दिया है कि परिवार नियोजन इस्लाम में अवैध है ।  http://www.darulifta-deoband.com/home/en/Halal--Haram/6866  जनतंत्र में जनसंख्या के आधार पर ही सत्ता आती है । परिवार नियोजन न अपनाने पर मुसलमानों की संख्या धीरेधीरे बढ़ती ही चली जाएगी । यह एक कड़वा सत्य है कि अधि‍कतर मुस्लि‍म बहुत देशों में जहां शरीयत का शासन नहीं है मुसलमान शरीयत का शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं ।   इस्लाम की नजर में हिन्दू एक दोयम श्रेणी का नागरिक है जिसे उसके शासन में मंदिर भी बनाने नहीं दिया जाएगा ( जैसे सउदी अरब में मंदिर नहीं बनाया जा सकता )
 
 

         भाजपा को चाहिए कि मीडिया का काम न करे बल्कि यह समझे कि वे आज सत्ता में हैं । भाजपा की केन्द्रीय सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून तुरंत लागू करना चाहिए और यह बहाना भी नहीं बनाना चाहिए कि उसका राज्य सभा में बहुमत नहीं है यदि अावश्यता पड़ती है तो संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर यह कानून तुरतं लागू कर देना चाहिए ( जैसा वाजपेयी सरकार में POTA कानून लागू किया गया था)।